निरसा : रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी फिल्म 5 नवंबर को रिलीज हुई. फिल्म में बाल कलाकार के रूप में चिरकुंडा के तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय अर्णव श्रीवास्तव ने अभिनय किया है. अर्णव कक्षा पांचवी का छात्र है. बतौर बाल अभिनेता अर्णव की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. इससे पूर्व वह दर्जनों भर हिंदी सीरियल्स एवं धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ और रणबीर सिंह अहम रोल में है. अर्णव के दादा विनय श्रीवास्तव कोल इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं. अर्णव की मां शिवांगी श्रीवास्तव ने बताया कि छोटी सी उम्र में एक्टिंग में रुचि देखकर हमने अर्णव का साथ दिया। फलस्वरूप आज अक्षय कुमार जैसे सुपर स्टार के साथ बेटे को काम करता देख मन प्रसन्न होता है. अर्णव के पिता मुकेश श्रीवास्तव फिलहाल मुंबई में रहते हैं। अर्णव अपने पिता के साथ ही रहता है. यह भी पढ़ें : 13">https://lagatar.in/mega-legal-camp-will-be-held-on-november-13/">13
नवंबर को लगेगा मेगा विधिक शिविर [wpse_comments_template]

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ निरसा के अर्णव ने किया अभिनय
